डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला जूनियर बालिका एवं बालक कबड्डी टीम के गठन हेतु दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के द्वारा किया गया। इस दौरान जूनियर बालिका एवं बालक कबड्डी टीम गठन के पहले कैम्प हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया।

जूनियर बालक वर्ग टीम में विक्की कुमार, सोनू कुमार , हर्ष राज, रूपेश कुमार ,गोलू कुमार ,आदर्श कुमार , आरुष कुमार , आर्यन कुमार , छोटू कुमार ,अभिनव कुमार , सौरभ कुमार , रवि कुमार , शानू , क्रिश , शुभम कुमार , सुमित कुमार , घनश्याम कुमार एवं बालिका जूनियर में काजल कुमारी , ऋचा कुमारी ,आयुषी कुमारी , आरती कुमारी , रिंशी कुमारी ,कोमल कुमारी, श्वेता कुमारी , गौरी कुमारी , दिलखुश कुमारी (प्रथम), दिलखुश कुमारी (सेकंड),
अनुष्का कुमारी बरौनी , अंकिता कुमारी रचियाही , आंचल कुमारी बीहट चंदा कुमारी बीहट का कैम्प हेतु चयन किया गया। बेगूसराय जिला कबड्डी सचिव सरोज कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ी कैम्प में प्रशिक्षण के बाद बेहतर खिलाड़ी का चयन बेगूसराय जूनियर बालक बालिका कबड्डी टीम के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, कोषाध्यक्ष पवन कुमार ,चयन समिति में नंदन कुमार, पुलकित कुमार, गुलशन कुमार, मोनू कुमार, उत्तम कुमार, राजा कुमार, अगम कुमार मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट