दोस्तों के फोन कॉल पर गया था बाहर, फिर मिली लाश: परिजनों ने जताया हत्या का शक, रोसड़ा में बवाल।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:रोसड़ा के मब्बी गांव में सड़क हादसे में जख्मी एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। घटनास्थल से मृतक युवक का घर की दूरी हाफ किलोमीटर है।
मृतक की पहचान मब्बी गांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुआ है। रूपेश मब्बी चौक पर मोबाइल दुकान चलाता था साथ ही शादी विवाह में वीडियोग्राफी का काम करता था। घटना स्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया की दोस्तों के द्वारा फोन कर के बुलाने पर रूपेश दोस्तों के साथ घर से बाइक से बाहर निकला था।
उसके बाद से घर नहीं लौटा। परिजनों को पता चला की मब्बी चौक के समीप बाइक से टकराकर जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन- फानन में रोसड़ा इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर रोसड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव भेजे जाने के बाद गुस्साए लोगों ने मब्बी चौक के समीप रोसड़ा – मंगलगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। मृतक के परिजनों ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना नहीं है बल्कि किसी ने इसकी हत्या कर के सड़क दुर्घटना का रूप दिया है।
इधर परिजनों ने उक्त घटना की जांच कर कानूनी कारवाई की मांग की है। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। और परिजनों को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट