रिफाइनरी में ठेकेदारी का काम करने वाली एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे मृतक शंभू कुमार सिंह
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी प्लांट के अंदर 24 घंटे के भीतर दो दो मजदूर की मौत ने रिफाइनरी की सुरक्षा और प्रबन्धन व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। इस पर तरह तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं। रिफाइनरी प्लांट में पहले रिगर के काम कर रहे मजदूर अजीत सिंह की मौत पर लोग सबक लेने की बात कह ही रहे थे कि 24 घंटे के अंदर प्लांट के भीतर एक ठेकेदार के अंदर काम करने वाले मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।

जिसके बाद परिजन सहित कर्मियों में हाहाकार मच गया। खास बात यह है कि आरोप लगाया जा रहा है कि ठेकेदार के आदमियों के द्वारा मृतक के शव को सदर अस्पताल में लाकर छोड़ दिया गया। एवं परिजनों को इसकी सूचना भी नहीं दी गई। मृतक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के पंसल्ला निवासी उड़न देव सिंह के पुत्र शंभू कुमार सिंह के रूप में की गई है। वहीं इस सम्बन्ध में मृतक के भाई मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई लंबे समय से रिफाइनरी में ठेकेदारी का काम करने वाली एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे एवं बीते शाम उनकी संदेहास्पद मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि मामले में प्रबन्धन की सुरक्षा और प्रबन्धन व्यवस्था पूरी तरह से मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। अगर सुरक्षा और प्रबन्धन व्यवस्था तथा आंतरिक तन्त्र मज़बूत होता तो हमारे भाई शंभू कुमार सिंह की मौत नहीं होती। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना तक हम परिजनों को नहीं दिया गया था। पूछे जाने पर की शंभू कुमार सिंह को सदर अस्पताल किसने लाया तो उन्होंने बताया कि इन्हें वही लोग लाएं हैं। हमलोगों के आने से पहले ही उन्हें लाया गया था। परिजनों ने उक्त कंपनी से मुआवजे सहित अन्य सुविधा की मांग की है। इसको लेकर परिजनों के द्वारा लंबे समय तक सदर अस्पताल में प्रोटेस्ट भी किया गया।
मौके पर मटिहानी के विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें आश्वासन भी दिया है। वहीं घटना की सूचना पाते ही स्थानीय विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि वह परिजनों को उचित मुआवजे दिलाने का काम करेंगें। वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के थानाध्यक्ष रिफाइनरी सुभाष कुमार से सम्पर्क साधा तो उन्होंने अवकाश पर होने की जानकारी दी।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट