लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने नए सीडीएस, जनरल रावत के निधन के बाद खाली था पद

DNB Bharat Desk

देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन के बाद खाली था पद। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 1981 से 2021 तक सेना में रहे हैं कई पदों पर, कई मेडल से किए जा चुके हैं सम्मानित

डीएनबी भारत डेस्क 

देश के नए चीफ ऑफ़ डिफेंस के पद पर सेना के रिटायर्ड लेफिनेंट जनरल अनिल चौहान को नियुक्त किया गया है। वे भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे। लेफिनेंट जनरल अनिल चौहान पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं। वे भारतीय सेना के डीजीएमओ भी रह चुके हैं।

- Sponsored Ads-

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सेना में 1981 से 2021 तक विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किये जा चुके हैं। विदित हो कि जनरल विपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन के बाद से सीडीएस का पद खाली था।

Share This Article