शिक्षक दिवस पर एनएमओपीएस बेगूसराय ने विधायक को सौंपा अनुरोध पत्र, ओपीएस बहाली की मांग तेज

DNB Bharat Desk

शिक्षक दिवस 05 सितम्बर को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) बेगूसराय टीम के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के बेगूसराय विधायक  कुन्दन कुमार सिंह को एक अनुरोध पत्र सौंपा गया। इस पत्र के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाल करवाने में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। 

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर एनएमओपीएस बेगूसराय के जिला सचिव बलराम कुमार एवं संयुक्त सचिव अजीत कुमार झा ने कहा कि शिक्षक दिवस का दिन शिक्षकों के सम्मान का प्रतीक माना जाता है। किंतु यह बिहार का दुर्भाग्य है कि आज के दिन शिक्षकों को अपने बुढ़ापे की लाठी ओपीएस की मांग के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।

शिक्षक दिवस पर एनएमओपीएस बेगूसराय ने विधायक को सौंपा अनुरोध पत्र, ओपीएस बहाली की मांग तेज 2नएमओपीएस ने साफ किया कि ओपीएस बहाली तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और आगामी 14 सितंबर को एनएमओपीएस के प्रस्तावित रैली के लिए पटना के मिलर स्कूल मैदान में भारी संख्या में बेगूसराय से सरकारी सेवक पहुंचेंगे।

Share This Article