मंत्री अटैक ऑन अमित शाह, बिहार में नफरत फैलाने के लिए आ रहे हैं…..

DNB BHARAT DESK

मंत्री अटैक ऑन अमित शाह, बिहार में नफरत फैलाने के लिए आ रहे हैं…..

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा – गुरुवार को बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बिहार शरीफ सर्किट हाउस पहुचे । जहां मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर चुटकी लेते हुए कहा की गृह मंत्री अमित शाह बिहार में नफरत फैलाने के लिए आ रहे हैं और बिहार नफरत फैलाने की जगह नहीं है, यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कर्म भूमि है। यहां नफरत का कोई गुंजाइश नहीं है।

- Sponsored Ads-

 

मंत्री अटैक ऑन अमित शाह, बिहार में नफरत फैलाने के लिए आ रहे हैं..... 2

भारतीय जनता पार्टी का बस एक ही काम बच गया धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगो के दिलो में नफरत पैदा करना बच गया है लेकिन बिहार की जनता अमित शाह के बातो में आने वाली नही है। अमित शाह बिहार आ रहे है पर लोगों को उनसे अपेक्षा और उम्मीद है कि बिहार को विशेष राज्य का देंगे, और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का घोषणा करेंगे। वही मंत्री ने कहा कि बिहार में कौन काम करने के लिए अमित शाह आ रहे है, यह नफरत फैलाने के लिए बिहार आ रहे है तो उनके लिए बिहार के लोगों के दिल में जगह नहीं है और यह नफरत की जगह नही है।

मंत्री अटैक ऑन अमित शाह, बिहार में नफरत फैलाने के लिए आ रहे हैं..... 3

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

Share This Article