विद्यार्थी संस्कार शिविर के दूसरे दिन योग का धमाल, प्रशिक्षक सुनील कुमार ने बताए स्वस्थ जीवन के मंत्र
डीएनबी भारत डेस्क
विक्रम संवत वर्ष 2082 पौष मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि दिन शुक्रवार अंग्रेजी तारीख 28.11.25 को दो दिवसीय निशुल्क विधार्थी संस्कार शिविर के दुसरे दिन उत्क्रमित माध्यमिक+2 विद्यालय पर्रा वीरपुर प्रखंड बेगूसराय में सैंकड़ों छात्र छात्राओं एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को योग का संपूर्ण अभ्यास कराते हुए योग प्रशिक्षक सुनील कुमार।

इस शिविर में स्कूल के प्राचार्या बहन स्वाति जी, प्राचार्य भाई मनोज जी, सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं साथ में सैंकडों छात्र छात्राओं ने योग का संपूर्ण अभ्यास किया।
योग प्रशिक्षक ने आठ प्रणायाम, लम्बाई बढाने वाले आसन, सूर्य नमस्कार,सही खानपान , एवं सही दिनचर्या पर विस्तार से जानकारी दी।सभी ने बहुत धैर्य एवं अनुशासन का परिचय दिया। स्कूल प्रबंधन को बहुत साधुवाद धन्यवाद।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट