डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: शिवाजीनगर थाने की पुलिस ने छेत्र में हुए चोरी की घटना के बाद कारवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर ही चोरी कांड का खुलासा किया है। रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शिवाजीनगर क्षेत्र के परसा गांव में एक चोरी की घटना घटित हुई थी।

जिसके बाद एक विशेष टीम गठित कर जांच की शुरुआत किया गया।शिवाजीनगर थानाध्यक्ष रबिंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी किए गए सभी आभूषण, मोबाइल, बाइक तथा घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर ली है।
रोसड़ा डीएसपी ने बताया कि शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव में रामबाबू मंडल के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिस दौरान घर में रखे आभूषण की चोरी कर ली गई थी। पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर शिवाजीनगर थाना में कांड दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान कर चोरी के मामले का खुलासा किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि बरामद सामान में सोने जैसा एक जोड़ा कान का झुमका, सोने जैसा एक जोड़ा कान की बाली, मोतियों की माला में सोने जैसा चकती,सोने जैसा हनुमानी लॉकेट,घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फ़ोन, और घटना में प्रयुक्त किए गए एक हीरो मोटरसाइकिल ,हथौड़ी और छेनी बरामद किया गया है।
घटना में शामिल बदमाश शिवाजीनगर थाना के परसा गांव निवासी विकास कुमार, राजबल्ली कुमार यादव, और खानपुर बेलहर गांव के राजन कुमार, सोनू कुमार, को गिरफ्तार किया गया हैं। सभी के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट