समस्तीपुर: गृहरक्षक के आमसभा में आंदोलन की तैयारी पर विचार विमर्श,15 अक्टूबर को गर्दनी बाग पटना में करेंगे अनिश्चितकालीन आन्दोलन

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर, गृहरक्षा वाहिनी स्वंय सेवन संघ जिला शाखा के बैनर तले गृहरक्षकों की एक आम सभा संघ कार्यालय में शनिवार को हुई. इसमें गृहरक्षकों के लंबित 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. गृहरक्षा वाहिनी केन्द्रीय कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष कन्हैया राय उर्फ झलक बाबा ने कहा कि राज्य के गृहरक्षकों के मूलभूत 21 सूत्री समस्या सरकार में वर्षों से लंबित चली आ रही है.

समस्तीपुर: गृहरक्षक के आमसभा में आंदोलन की तैयारी पर विचार विमर्श,15 अक्टूबर को गर्दनी बाग पटना में करेंगे अनिश्चितकालीन आन्दोलन 2संघ के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के अथक प्रयास के बाद भी समस्याओं का निदान अभी तक नहीं किया गया है. इसको लेकर पूर्व में भी गृहरक्षकों के द्वारा सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया. आंदोलन के प्रथम चरण मे राज्यभर के गृहरक्षकों ने काला बिल्ला लगातार पांच दिन तक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्तव्य का पालन किया.

समस्तीपुर: गृहरक्षक के आमसभा में आंदोलन की तैयारी पर विचार विमर्श,15 अक्टूबर को गर्दनी बाग पटना में करेंगे अनिश्चितकालीन आन्दोलन 3इसके बाद भी समस्याओं का निदान नहीं करना सरकार के तानाशाही रवैये का परिचायक है. दूसरे चरण में जिला मुख्यालय में एक दिवसीय रैली प्रदर्शन करते हुए शांतिपूर्ण घरना के माघ्यम से सरकार को ज्ञापन सैंपा. इसके उपरांत भी सरकार गृहरक्षकों से सौतेलापन व्यवहार कर रही है. अब तीसरे चरण में केन्द्रीय कमेटी के तत्वावधान में सर्वसम्मति से करो मरो के नारा के साथ 15 अक्टूबर को गर्दनीबाग पटना में अनिश्चितकालीन आंदोलन का निर्णय लिया गया है.

समस्तीपुर: गृहरक्षक के आमसभा में आंदोलन की तैयारी पर विचार विमर्श,15 अक्टूबर को गर्दनी बाग पटना में करेंगे अनिश्चितकालीन आन्दोलन 4उन्होंने कहा कि समय रहते गृहरक्षकों की लंबित मांग पर अगर सरकार विचार नहीं करती है तो गृहरक्षक कार्य का बहिष्कार करते हुए आंदोलन करेंगे. इसके अलावे अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रीता सिन्हा के गृहरक्षकों को एकजुट होकर आंदोलन सफल बनाने का आह्वान किया. सरकार से गृहरक्षक के समान काम के समान वेतन देने, 50 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, वर्दी भत्ता, पुलिस के समान अवकाश, पेंशन के लाभ देने की मांग की.

समस्तीपुर: गृहरक्षक के आमसभा में आंदोलन की तैयारी पर विचार विमर्श,15 अक्टूबर को गर्दनी बाग पटना में करेंगे अनिश्चितकालीन आन्दोलन 5कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैलाश झा ने की. मौके पर प्रदेश सचिव हरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष शिवजी प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय,  सचिव दिनेश कुमार,  गिरिघर झा, सब्बीर अहमद, रामउदगार सिंह, चंदन पाण्डेय समेत दर्जनों गृहरक्षक मौजूद रहे.

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article