धीरेंद्र शास्त्री एक सनातन के बड़े संत हैं किसको किस शब्द में बोला जाए, यह अपनी समझ होनी चाहिए – गिरिराज सिंह

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 24 फरवरी को भागलपुर में नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उन्होंने कहा है की डबल इंजन की सरकार आज बिहार में काफी विकास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री 24 तारीख को भागलपुर आ रहे हैं हम बेगूसराय के संसद के नाते यहां का मतदाता भी उनसे मिलने जाएगा। और स्वाभाविक है जब डबल इंजन की सरकार है।

- Sponsored Ads-

आज जो भी विकाश देख रहा है बिहार के अंदर में सड़क पुल पुलिया गंगा नदी 17 पुल ,रिफाइनरी फर्टिलाइजर यह सब प्रधानमंत्री के कारण है । इसलिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं और निश्चित रूप से इंजन की सरकार आगे भी रहेगी बिहार में बिहार का विकास होगा यही संदेश। इस दौरान पप्पू यादव के द्वारा धीरेंद्र शास्त्री पर बयान देने पर उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री एक सनातन के बड़े संत हैं किसको किस शब्द में बोला जाए।

धीरेंद्र शास्त्री एक सनातन के बड़े संत हैं किसको किस शब्द में बोला जाए, यह अपनी समझ होनी चाहिए - गिरिराज सिंह 2यह अपनी समझ होनी चाहिए। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीतिक में आने को लेकर उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति आ सकते हैं राजनीतिक में आएंगे तो स्वागत है। आपको बताते चले कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय के दौरे पर पहुंचे हुए हैं।

Share This Article