डीएनबी भारत डेस्क
संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय डीहपर में सोमवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा टीएलएम की प्रस्तुति की गई। इसमें विषयवार प्रतिभागियों को चयनित किया गया।
हिन्दी विषय में मध्य विद्यालय मुजफराडीह की अनुपम कुमारी, उर्दू में उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मुजफरा के मो. आबिद, पर्यावरण में नवीन प्राथमिक विद्यालय यादवटोल डीह की रजनी कुमारी, गणित में प्राथमिक विद्यालय जयंतीग्राम करीमटोल के सुरजीत कुमार व अंग्रेजी में नवीन प्राथमिक विद्यालय यादवटोल डीह के अजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मो. वसीउल हक अंसारी ने किया। मौके पर संकुल संचालक अरविंद कुमार, एचएम श्याम कुमार, शिवकुमार सिंह, शिक्षक योगेंद्र महतो, शाहिद अंसारी, विजेता राय, अंबिका कुमारी आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट