डीएनबी भारत डेस्क
इजरायल-ईरान युद्ध के बीच बेगूसराय के बड़ी बलिया निवासी सैयद सैफुल्लाह ईरान में फंस गए हैं। सैफुल्लाह पेशे से इंजीनियर है. परिजनों ने बताया कि 2 माह पहले सैफुल्लाह सऊदी अरब गए थे। फिर 12 जून को काम के सिलसिले से ईरान पहुंचे थे। 18 जून से परिजनों से बातचीत नहीं हो पा रही है। ऐसे में परिजनों ने डीएम से उनकी सुरक्षित वापसी लाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। आपको बताते चले कि मोहम्मद सैफुल्लाह के भाई मोहम्मद अशद ने जिला पदाधिकारी बेगूसराय को लिखित आवेदन देकर अपने भाई की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।

मोहम्मद सैफुल्लाह एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं जो ईरान में काम कर रहे थे। ईरान और इजराइल के बीच हालिया हमलों के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। मोहम्मद सैफुल्लाह एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं जो मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के बड़ी बलिया के रहने वाले हैं।मोहम्मद सैफुल्लाह के परिवार को उनकी सलामती की चिंता है। उनके भाई मोहम्मद अशद ने बताया कि 17 जून के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। सैफुल्लाह की शादी एक साल पहले सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में हुई थी। परिवार उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है और जिला प्रशासन से मदद की अपील की है।
मोहम्मद सैफुल्लाह के भाई सईद अशदउल्ला ने जिला पदाधिकारी बेगूसराय को लिखित आवेदन देकर अपने भाई की सकुशल वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है। वे चाहते हैं कि प्रशासन उनकी वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाए।इस मुश्किल समय में, मोहम्मद सैफुल्लाह के परिवार को उम्मीद है कि सरकार और संबंधित एजेंसियां उनके भाई की सकुशल वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी। क्यों की हमलों के बीच सैफुल्लाह फंसा हुआ है। भाई एवं परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
डीएनबी भारत डेस्क