Header ads

हादसा: ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल, 50 से अधिक यात्रियों की मौत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

ओडिशा से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है जहां दो ट्रेनों की टक्कर में करीब 50 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं ट्रेन के डब्बे में फंसे लोगों को निकालने में रेस्क्यू टीम लगी हुई है। घटना ओडिशा के बालासोर जिले के बहानगा रेलवे स्टेशन के करीब शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हो गई और इसके कई डब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे में करीब 50 यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब 300 से ज्यादा यात्री घायल हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन के डब्बे में अभी भी कुछ यात्री फंसे हो सकते हैं। हादसे के तुरंत बाद बालासोर जिला प्रशासन, रेलवे और ओडिशा की राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया एवं घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया।

घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैभव ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि की घोषणा कर दी वहीं उन्होंने घटनास्थल का दौरा करने की भी बात कही। जबकि घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनेताओं ने दुख प्रकट किया। वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। हादसे की जानकारी के इले अलग अलग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए हैं। इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286 है। इसके अलावा कई हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं जिनमें, 033-26382217, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322, 9903370746, 044- 2535 4771, 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 शामिल हैं।

Share This Article