पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार हमलावर ने कहा…

0

डीएनबी भारत डेस्क

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार की शाम दो की संख्या में आए हमलावरों ने गोली चलाई जिसमें इमरान खान समेत 7 व्यक्ति घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। हमले में इमरान खान के पैर में 4 गोली लगी है। इमरान खान अपने लांग मार्च के दौरान जब वजीरावाद घुस रहे थे तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद एक्शन में आई सुरक्षाबलों ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सभी घायलों को लाहौर लाया गया।

Midlle News Content

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने हमले की पुष्टि की और बताया कि वजीराबाद में आज लॉन्ग मार्च के दौरान टारगेट हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी है। हमले में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें सीनेटर फैसल जावेद और अहमद चट्ठा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इमरान खान पर सीधा हमला किया गया है। फायरिंग एके-47 से की गई है। पीटीआई के इमरान इस्माइल ने कहा है कि पार्टी प्रमुख इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है। जब हमला हुआ तो मैं इमरान के बगल में था। पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने बताया कि इमरान खान सुरक्षित हैं जबकि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंध के पूर्व गर्वनर भी घायल हुए हैं।

हमले के बाद सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की। हमले के बाद पाकिस्तान में जगह-जगह हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इमरान के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। विदित हो कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान देशभर में पिछले सात दिनों से लांग मार्च कर रहे हैं। इसी दौरान आज वे जैसे ही अपने काफिले के साथ वजीरावद पहुंचे हथियारों से लैस हमलावरों ने उनके उपर सीधी फायरिंग शुरू कर दी।

गिरफ्तार हमलावर ने कहा-
पकड़े गए हमलावर ने कहा कि वो इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि वह जनता को गुमराह कर रहे हैं। उसके बयान का वीडियो जारी किया गया, जिसमें उसने कहा कि वह (इमरान) लोगों को गुमराह कर रहा था और मैं इसे देख नहीं सकता था इसलिए मैंने उस पर हमला किया और उसे मारने का प्रयास किया। मैंने उसे मारने की पूरी कोशिश की। मैं सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था और किसी को नहीं।

- Sponsored -

- Sponsored -