नालंदा:- गणेश पूजा के मौके पर सास्कृतिक कार्यक्रम में विदेशिया नाच का लोगो ने उठाया लुफ्त

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के नुरसराय थाना क्षेत्र इलाके के निरपुर पंचायत के बेलसर गांव में समस्त ग्रामीण के सहयोग से गणेश पूजा के मौके पर मेला का आयोजन किया गया था। इस मेला के आयोजन के मौके पर विदेशिया नाच(लौंडा नाच) का भी आयोजन किया गया।

Midlle News Content

इस विदेशिया नाच के मौके पर समस्त ग्रामीण के साथ-साथ निरपुर पंचायत के मुखिया अश्वनी प्रसाद ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। विदेशिया नाच की शुरुआत भक्ति गानों से हुई लेकिन जैसे-जैसे रात ढली वैसे-वैसे भक्ति रस का स्वरूप बदलता गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गानों पर भी दर्शक झूमते नजर आए।

कार्यक्रम में लुफ्त उठाने आए कई दर्शक भी शराब के नशे में धुत्त नजर आए। गणेश पूजा के मौके पर आयोजित मेला के दौरान सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई थी। आपको बता दे की नालंदा जिले में आस्था के नाम पर लौंडा नाच,वार बालाओं का नाच एक प्रथा का रूप लेता जा रहा है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -