एचयूआरएल बरौनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

एचयूआरएल बरौनी में गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही हर्षो-उल्लास से एचयूआरएल प्रशासनिक भवन एवं टाउनशिप परिसर स्थित ग्राउन्ड में मनाया गया। इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता , परियोजना प्रमुख हर्ल बरौनी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । उसके उपरांत गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित किया।उन्होंने अपने सम्बोधन में गणतंत्र दिवस की विशेषता पर जोर डालते हुए, भारतवर्ष के सभी अमर जवानों की बलिदानों एवं देश को इस पड़ाव तक पहुंचाने वाले राष्ट्र-सेवी भारतीयों को सराहा।

- Sponsored Ads-

एचयूआरएल बरौनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस 2इसी के साथ उन्होंने , सभी उपस्थितगण के समक्ष एचयूआरएल व एचयूआरएल बरौनी की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधन के उपरांत , एनसीसी कैडेट्स , हर्ल के सुरक्षा कर्मी , केंद्रीय विद्यालय के छात्रों एवं हर्ल के फायर विभाग के कर्मचारी द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुति पेश की गई।  जिसके बाद केंद्रीय विद्यालय बरौनी एवं डीएवी पब्लिक स्कूल बरौनी के बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत की गई।

एचयूआरएल बरौनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस 3समारोह के मध्यांतर में बरौनी इकाई में कार्यरत कई अनुबंध कर्मकारों को उनके परिवारजनों की उपस्थिति में उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया | समारोह में समस्त अतिथि धरमिंदर बग्गा- मेंटेनेंस हेड,के एम बाबू – प्रोडक्शन एवं टेक्निकल हेड, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी क्रमांक १ के प्राचार्य के साथ उपस्थित अन्य अतिथिगण एवं अन्य विभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं परिवारजन उपस्थित रहे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article