खोदावंदपुर सीएचसी में 135 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। ताकि गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच,उचित सेवा और परामर्श प्रदान किया जा सकें। इस बात की जानकारी देते हुए खोदावंदपुर सीएचसी प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है।

Midlle News Content

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं लैब जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार संबंधित परामर्श  दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है।

वहीं परिवार नियोजन काउंसलर भूषण कुमार के द्वारा शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधित परामर्श दिया गया। मौके पर स्टाफ नर्स अनिल कुमार, नियम सुनील कुमार, एएनएम उषा कुमारी, सीमा परवीन, सीएचओ   ऋचा कुमारी, लैब टेक्नीशियन शत्रुघ्न पासवान एवं मनोज कुमार उपस्थित मौजूद था। शिविर में कुल 135 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईवी, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस बी, ब्लड ग्रुप, शुगर, यूरिन एवं प्रोटीन जांच किया गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -