बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,शिक्षा,खेल विभाग समेत जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीसरे दिन मशाल खेलकूद प्रतियोगिता जारी

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय विधायक श्री कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

- Sponsored Ads-

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,शिक्षा,खेल विभाग समेत जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीसरे दिन मशाल खेलकूद प्रतियोगिता जारी 2विधायक ने खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय का नाम रौशन करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार खेल और युवाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएँ आकर्षण का केंद्रअंडर-16 कबड्डी (बालक वर्ग) में बछवाड़ा की टीम ने वीरपुर को एकतरफा मुकाबले में 38-5 से हराकर चैंपियन का खिताब जीता।अंडर-16 कबड्डी (बालिका वर्ग) में साहेपुर कमाल ने रोमांचक फाइनल में बरौनी को 25-21 से हराया।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,शिक्षा,खेल विभाग समेत जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीसरे दिन मशाल खेलकूद प्रतियोगिता जारी 3अंडर-16 वॉलीबॉल (बालक वर्ग) का फाइनल बेगूसराय और बरौनी के बीच खेला गया, जिसमें बेगूसराय की टीम ने जीत हासिल की।विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के तीसरे दिन जिले के 18 प्रखंडों से लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया।इस आयोजन में शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक श्याम सहनी, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, सहित सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Share This Article