नगर परिषद बीहट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

DNB Bharat Desk

नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख बीहट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर नगरवासियों ने एक बार फिर से अपनी आवाज को बुलंद करना शुरू कर दिया गया है। नप बीहट के वार्ड संख्या 24 पार्षद आशा कुमारी, वार्ड संख्या 23 के वार्ड पार्षद सोनम देवी, वार्ड संख्या 25 पार्षद रुन्नी कुमारी ने बीहट बाजार से सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मंदिर तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप को पत्र देकर अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है।

- Sponsored Ads-

उन्होंने बताया कि चांदनी चौक बीहट से बीहट पोखर होते हुए बड़की दुर्गा मंदिर तक की सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण फैला हुआ है। जिस वजह से बीहट बाजार में आवागमन कठिन हो गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसी प्रकार की आपदा या आकस्मिक घटना होने पर राहत कार्य कर पाना लगभग असंभव होगा। लिहाजा, बाजार का पैमाइश कराते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी है।इसको लेकर नगर प्रशासन से आग्रह किया है कि  आगामी दुर्गा पूजा और छठ महापर्व से पहले बीहट बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाए,

नगर परिषद बीहट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग 2ताकि श्रद्धालुओं और आम जनता को सुगमता से आवाजाही की सुविधा मिल सकें। बताते चलें कि बीहट चांदनी चौक एवं बीहट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नारायण सिंह सहित अन्य ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर बीहट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की जा चुकी है। नगर परिषद बीहट कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने कहा कि बीहट चांदनी चौक और बीहट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Share This Article