समस्तीपुर जिले के कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं, कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : L J P R पार्टी के आगामी 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में होने वाले प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समस्तीपुर जिले के कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं। सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने के लिए सांसद शांभवी चौधरी समस्तीपुर पहुँची और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।पत्रकारों से बातचीत में सांसद शांभवी ने कहा कि यह सम्मेलन पहले उपराष्ट्रपति चुनाव के कारण स्थगित किया गया था, जिसे अब पुनः आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा।वहीं राहुल गांधी के हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की, पहले एटम बम छोड़ा था, कोई असर नहीं हुआ। अब जो हाइड्रोजन बम की बात कर रहे हैं, वो भी फुस्स पटाखा साबित होगा। राहुल गांधी की बातें दिवाली की उस फुलझड़ी जैसी हैं जो जलती ही नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
शांभवी बोलीं की शायद राहुल गांधी पहली बार बिहार घूमे होंगे और नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखा होगा। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें विपक्ष के लिए वोट नहीं मांगना चाहिए। बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए शांभवी ने कहा कि महागठबंधन का कोई भी मुख्यमंत्री चेहरा हो, उसकी हार तय है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट