विगत 12 दिनों से लापता है पुत्री
भले हीं मां बाप अपने संतानों के लिए दिन-रात करी से करी मेंहनत मजदूरी कर अच्छे इंसान बनने की सप्ना संजोती हो लेकिन बद मिजाज बच्चों को मां बाप के द्वारा गलतीयों पर डांटे जाना गंबारा सा लगने लगता है। इसी करी में वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय लड़की सौतेली मां के द्वारा डांट डपट किए जाने से नाराज़ होकर विना कुछ बताए विगत 12 दिनों से लापता हो गई है।

घटना को लेकर पीड़ित सौतेली मां ने थाना में आवेदन देते हुए पुत्री को ढुंढने कि आग्रह को किया है। पीड़ित सौतेली मां ने पुलिस को आवेदन देते हुए यह भी बताई है कि जब मैं उसे मोबाइल पर अंजान मोबाइल नंबर पर बात करते हुए देखा तो डांट डपट किए। जिससे वो कहीं भाग गयी है। मैं अपने अस्तर से खोज बिन कर थक हार गयी हूं तो यहां फरियाद लेकर आई हूं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट