डीएनबी भारत डेस्क
यशश्वी प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी के बिहार प्रदेश के भागलपुर में पूर्व निर्धारित व आयोजित विशाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड के सभी क्षेत्रों से आए किसानों की टोली जिला मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई बस नम्बर -01 से रवाना हुए। हालांकि यात्रा के दौरान बेगूसराय – खगड़िया बॉर्डर पर तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा रुट डायवर्ट कर श्रीकृष्ण सेतू मुंगेर पथ से भागलपुर रवाना होने का निर्देश दिया गया।

जिसपर बेगूसराय जिले के जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार यादव ने खगड़िया जिलों के प्रशासनिक व वरीय पुलिस पदाधिकारी से सम्पर्क साधा। जिसके बाद उन्हें फिर से खगड़िया, नवगछिया, जीरोमाइल होते हुए भागलपुर रवाना होने का निर्देश दिया गया। मिली जानकारी अनुसार भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र से किसान चन्द्र सिंह, चौधरी चरण सिंह, अंजनी कुमार, रामनरेश पंडित, सुनैना देवी, अहिल्या देवी,
तिवारी पासवान, कामिनी देवी, बसंत पासवान, रूबी देवी, राम किशुन सिंह उर्फ गोसाईं जी, ममता देवी सहित अन्य किसानों ने बस से भागलपुर रवाना हुआ। वहीं बरौनी प्रखण्ड के कृषि विभाग के टीम में प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक आत्मा बरौनी कुन्दन कुमार, कृषि समन्वयक निकेश कुमार, एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार, किसान सलाहकार श्याम कुमार, राज कुमार, रोहित कुमार एवं शशि कुमार शामिल थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट