मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधियों ने एक छात्र को पहले अपहरण किया उसके बाद छात्र की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव की है। बताया जा रहा है शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास ही एक 12 वर्षीय बच्चे का शव मकई के खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी श्यामलाल यादव के पुत्र मनसुख के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, मनसुख गुरुवार की शाम से ही रहस्यमय तरीके से लापता था। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शुक्रवार सुबह परिजनों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी।मृतक के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक मकई के खेत में छात्र मनसुख का शव पड़ा मिला। शव देखकर यह साफ हुआ कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि मनसुख का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। मृतक मनसुख आठवीं क्लास का छात्र था। उसके पिता श्यामलाल यादव खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
वहीं, पूर्व जिला पार्षद शिवाजी सिंह और साहेबपुर कमाल विधानसभा के विधायक ललन सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मनीष, बलिया डीएसपी और साहेबपुर कमाल थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटना के संबंध में एसपी मनीष ने फोन पर बातचीत में कहा कि आज सुबह परिजनों ने थाने में बच्चे के लापता होने की सूचना दी थी। कुछ ही देर बाद शव बरामद हुआ है।
घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस नृशंस हत्या से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है
डीएनबी भारत डेस्क