बच्चों की उपस्थिति का ब्योरा ई-शिक्षाकोष पर होगा इंट्री

DNB Bharat Desk

भगवानपुर| सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति का ब्योरा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज होगा।ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति के ब्योरे की इंट्री आठ अगस्त से 20 अगस्त तक पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित की गयी है। 

- Sponsored Ads-

इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा  निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के मुताबिक गत एक अप्रैल से 31 जुलाई तक जिन बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी और उससे अधिक है, उनके नाम के सामने ‘हां’ तथा जिन बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम है, उनके नाम के सामने ‘ना’ अंकित करना है। 

उपस्थिति की इंट्री के बाद बच्चों को सरकारी लाभुक योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर होगी।

Share This Article