गेहूं और चावल के मूल्य को नियंत्रित करने के एफसीआई के माध्यम से की जाएगी ऑनलाइन ई-नीलामी

बिहार में अवस्थित भारतीय खाद्य निगम के विभिन्न गोदामों से ई-नीलामी के द्वारा गेहूँ तथा चावल की बिक्री

डीएनबी भारत डेस्क

 

भारतीय खाद्य निगम के द्वारा खुली बिक्री योजना के माध्यम से निर्धारित कीमतों पर उपलब्ध स्टॉक से गेहूँ एवं चावल की बिक्री की जा रही है ताकि बाजार में गेहूँ एवं चावल की कमी न हो सके एवं कीमतों पर नियंत्रण रखा जा सके। भारत सरकार ने भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से गेहूँ एवं चावल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिये सेंट्रल पूल के स्टॉक से ई-नीलामी के माध्यम से पूरे देश में गेहूँ एवं चावल की तय शुदा मात्रा को खुले बाजार में बिक्री करने का फैसला किया है।

Midlle News Content

गेहूँ खरीददार जैसे फ्लोर मिलर्स / गेहूँ उत्पादों के निर्माताओं/ गेहूँ प्रोसेसर ( 10 एमटी से 100 एमटी तक) इसमें भाग ले सकते हैं। चावल खरीददार जैसे व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, थोक खरीददारों (10 एमटी से 1000 एमटी तक) इस ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं। इसके दसवें ई-नीलामी में बिहार राज्य के विभिन्न एफसीआई गोदामों के 28 केंद्रों से 12,000 एमटी गेहूँ तथा 35,000 एमटी चावल 32 केन्द्रों से बिक्री के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है। सभी संबंधितों से अनुरोध है कि वे पात्रता के अनुसार इस नीलामी में भाग लें ।

इसका न्यूनतम मूल्य रू. 2125/- (यूआरएस गेहूँ) तथा रू 2150/- (एफएक्यू गेहूँ) प्रति क्विंटल एवं चावल हेतु रू 2900/- (सामान्य चावल) रू 2973/- (एफआरके चावल) प्रति क्विंटल है। अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.valuejunction.in/fci से प्राप्त कर नीलामी में भाग ले सकते हैं ।

- Sponsored -

- Sponsored -