ओवैसी है तो बैरिस्टर लेकिन उनके मन के अंदर जिन्ना का जिन्न बैठा हुआ है:- गिरिराज सिंह

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय में ओवैसी द्वारा बफ्फ बोर्ड को लेकर दिए गए बयान पर गिरिराज सिंह ने बड़ा हमला बोला है और उन्होंने कहा है कि ओवैसी है तो बैरिस्टर लेकिन उनके मन के अंदर जिन्ना का जिन्न बैठा हुआ है। ओबैसी देश को तोडना चाहते है इसलिए ये अराजकता भरी बातें करते हैं।

- Sponsored Ads-

भारत सरकार संबिधान और और कानून से चलता है। अगर बफ्फ बोर्ड कानून के तहत जमीन हड़पा है तो उसे जमीन छोड़ना  पड़ेगा। ओबैसी चेतावनी न दे कानून किसी का बपौती नहीं है।

Share This Article