शरद पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा तक सिमरिया धाम में लगेगा कल्पवास मेला – स्वामी चिदात्मन जी महाराज
कार्तिक कल्पवास सिमरिया धाम में आगामी 17 अक्टूबर से 15 नवंबर तक,कार्तिक कल्पवास मेला 29 दिन का होगा
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-हर वर्ष की भांति इस वर्ष पुनित कार्तिक मास में पतित पावनी व मोक्षदायिनी आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम स्थित गंगा नदी तट पर कल्पवास मेला का आयोजन आगामी 17 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा। कल्पवास मेला को लेकर जिला प्रशासन सहित सिद्धाश्रम मां काली धाम में भी तैयारी जोरों पर है।
वहीं इस संबंध में स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर को सिद्धाश्रम मां काली धाम परिसर में शरद पूर्णिमा, आदि कवि बाल्मीकि जयंती के साथ कार्तिक मास का स्नान शुरू हो जाएगा।उसी दौरान विभिन्न खालसा शिविर में ध्वजारोहण किया जाएगा।
29 अक्टूबर को कार्तिक कल्पवास मेला क्षेत्र का प्रथम परिक्रमा, श्री धन्वन्तरि जयंती धनतेरस, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा एवं महाकवि कालिदास जयंती, 3 नवंबर को दीपावली, 5 नवंबर को छठ पूजा का नहाय खाय एवं कार्तिक कल्पवास मेला क्षेत्र का द्वितीय परिक्रमा, 10 नवंबर को अक्षय नवमी, 12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी व्रत एवं तृतीय परिक्रमा, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति दिवस एवं 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के साथ कार्तिक कल्पवास मेला संपन्न होगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट