निजी जमीन पर मंदिर निर्माण का किया जा रहा प्रयास, भूस्वामी ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत के चकवा गांव में निजी जमीन पर दबंगों द्वारा गलत तरीके से मंदिर के निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। जमीन मालिक ने इसका विरोध करते हुए डीआईजी,एसपी,डीएम,डीएसपी, बीडीओ,सीओ एवं मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित भूस्वामी चकवा गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सैनी ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके और उनके बड़े भाई तेज नारायण सैनी की संयुक्त जमीन जिसका खाता नं 5,खेसरा नं 271 रकबा 1 कट्ठा,17 धुर 20 धुरकी है,इस जमीन पर कुछ दबंग लोग अवैध रूप से मंदिर का निर्माण कर जमीन अतिक्रमण करना चाह रहे हैं।उनके द्वारा इसका विरोध करने पर ये लोग उनकी व उनके परिजनों की हत्या कर देने की धमकी दे रहे हैं।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट