घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही कचहरी टोल की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीते शाम जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक ही पक्ष के तकरीबन 10 लोग घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही कचहरी टोल की है।
पीड़ित नरेश ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले फ़रिक भाषो ठाकुर एवं उनके बीच जमीन का विवाद चल रहा है। भासो ठाकुर नरेश ठाकुर के जमीन को भी हथियाने की कोशिश में लगा रहता है इसको लेकर कई बार पंचायती एवं विवाद भी हो चुका है । दूसरी तरफ पीड़ित का आरोप है की भासो ठाकुर एवं उनके पुत्र पंकज ठाकुर तथा अन्य लोग शराब का कारोबार करते हैं एवं शराब पीकर खाली बोतल उनके घर के नजदीक फेंक देते हैं ।
इसको लेकर पूर्व में भी थाने को सूचित किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे कि आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। हाल के दिनों में नरेश ठाकुर अपना घर बना रहे हैं लेकिन भाषो ठाकुर के द्वारा उन्हें अपनी जमीन पर भी घर बनाने से रोका जाता है। बीते शाम भाषों ठाकुर पंकज ठाकुर अपने अन्य परिवार के सदस्यों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर आए और नरेश ठाकुर के परिवार के सभी व्यक्तियों को की जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित पक्ष के द्वारा उक्त घटना का लाइव वीडियो भी प्रस्तुत किया गया है। इस घटना में नरेश ठाकुर उनकी बहू गीता देवी एवं उनकी पत्नी सहित तकरीबन 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन देकरआरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।
डीएनबी भारत डेस्क