बछवाड़ा का प्रसिद्ध झमटिया धाम में पत्रकार संघ के द्वारा आयोजित सावन महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया घाट गंगा धाम के धर्मशाला में शुक्रवार को सावन महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व पत्रकार समेत समाजसेवियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार ने की। बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार, समाजसेवी उमेश कुंवर कवि, साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, विजय शंकर दास, प्रभाकर राय, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, शशि शेखर राय, उदय कुमार राय, कामिनी कुमारी ने अपनी अपनी बाते को रखते हुए कहा कि झमटिया गंगा घाट पर सावन के अन्तिम सोमवारी को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है।

बछवाड़ा का प्रसिद्ध झमटिया धाम में पत्रकार संघ के द्वारा आयोजित सावन महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक 2इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुर्व की तरह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस तैनात की जाय।श्रद्धालुओ के लिए चलंत शौचालय, पेयजल, चिकित्सीय व्यवस्था, गोताखोर की व्यवस्था, जगह जगह सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था के गंगा नदी में ज्यादा पानी को देखते हुए नाव की प्रयाप्त व्यवस्था की जाय। साथ ही पुर्व से मंदिर परिसर में लगे ख़राब कैमरे को बदलने की व्यवस्था की जाय। जिससे श्रद्धालुओं के साथ साथ सुरक्षा में लगाए गये सुरक्षा कर्मी समेत उत्पात मचाने वाले लोगों पर नजर रखी जाय। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि झमटिया घाम गंगा घाट पर काँवरियो की भीड़ सिमरिया गंगा घाट से अधिक रहता है, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत नेपाल की तराई से लाखो श्रद्धालु आते हैं।

बछवाड़ा का प्रसिद्ध झमटिया धाम में पत्रकार संघ के द्वारा आयोजित सावन महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक 3इसलिए झमटिया धाम गंगा घाट को राजकीय मेला घोषित किया जाय।साथ ही सरकारी स्तर से लाखो रुपये की वसूली की जाती है। वसूली किए जा रहे सैरात का कुछ हिस्सा काट कर सौन्दर्यीकरण पर खर्च किया जाय। जिससे मंदिर परिसर समेत झमटिया धाम गंगा घाट आकर्षक का केंन्द्र बन सके। वही अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा, मेडिकल, सीसीटीवी कैमरा समेत अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या रविवार को कुछ घंटे के लिए कांवरियों की भीड़ को देखते हुए बड़ी वाहन रोक लगाईं जायगी। उन्होंने कहा सादे लिवास में प्रशासन कर्मी की तैनाती की जायगी, जो असामाजिक तत्व के लोगो पर नजर बनाये रखेगें। झमटिया घाट से पुल तक ब्रिकेटिंग के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था की बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

बछवाड़ा का प्रसिद्ध झमटिया धाम में पत्रकार संघ के द्वारा आयोजित सावन महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक 4स्थानीय लोगो ,जनप्रतिनिधि झमटिया धाम गंगा घाट को राजकीय मेला घोषित कराना चाहते हैं तो वो लिखित रुप में दे, हम उनके आवेदन को वरीय पदाधिकारी तक भेजने का काम करेंगे। वही उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिलाओं को कपड़ा बदलने, स्थाई शौचालय समेत झमटिया धाम गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित अन्य सुविधा की व्यवस्था करें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज, अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम, पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ कुमार सिंह, मनरेगा पीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा,राम नरेश चौधरी,गंगा यादव,सरोज चौधरी,प्रिंस कुमार,पत्रकार डब्लू कुमार, मनोज कुमार राहुल समेत आदि लोग मौजूद थे।

Share This Article