डीएनबी भारत डेस्क
आए दिन थाना क्षेत्र में कहीं ना कहीं बराबर हेलो हाय,आई लव यू की चक्कर में एक दूसरे पर जानलेवा की घटनाओं को लोग अंजाम दिया करते हैं। इसी करी में थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को प्रेमी जहां प्रेमिका से वर्षों से चल रहे प्यार मोहब्बत को लेकर मिलने उसके घर चले गए। तो ग्रामीणों ने जमकर आशिक को पिटाई कर दिया।

जिससे आशिक के दोस्तों ने छोड़े गें ना हम तेरा साथ हो साथी के तर्ज़ पर आशिक़ी के घर बालों से बदला लेने के लिए धाबा बोल दिया। जीस से दोनों तरफ से जमकर मारपीट किया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया है कि लड़की पक्ष के लोगों को इलाज़ के लिए पीएचसी भेजा गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट