हेलो हाय के चक्कर में जमकर हुए मारपीट, कई लोग घायल

DNB Bharat Desk

आए दिन थाना क्षेत्र में कहीं ना कहीं बराबर हेलो हाय,आई लव यू की चक्कर में एक दूसरे पर जानलेवा की घटनाओं को लोग अंजाम दिया करते हैं। इसी करी में थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को प्रेमी जहां प्रेमिका से वर्षों से चल रहे प्यार मोहब्बत को लेकर मिलने उसके घर चले गए। तो ग्रामीणों ने जमकर आशिक को पिटाई कर दिया।

- Sponsored Ads-

जिससे आशिक के दोस्तों ने छोड़े गें ना हम तेरा साथ हो साथी के तर्ज़ पर आशिक़ी के घर बालों से बदला लेने के लिए धाबा बोल दिया। जीस से दोनों तरफ से जमकर मारपीट किया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए।

हेलो हाय के चक्कर में जमकर हुए मारपीट, कई लोग घायल 2इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया है कि लड़की पक्ष के लोगों को इलाज़ के लिए पीएचसी भेजा गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

Share This Article