भगवानपुर बीआरसी में विभिन्न विद्यालय के एच एम को दिया गया टेबलेट

DNB Bharat Desk

प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों के लिए बीआरसी भगवानपुर में टैबलेट आ गया है।लेखापाल मनोज कुमार साह ने बताया कि प्रखंड के 107 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के लिए 214 एवं हाई स्कूल के लिए 46 टैबलेट उपलब्ध कराया गया है।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर बीआरसी में विभिन्न विद्यालय के एच एम को दिया गया टेबलेट 2प्राथमिक व मध्य विद्यालय को 2-2 और उच्च विद्यालय को 3 या 2 टैबलेट दिए गए हैं। शुक्रवार को 60 प्राइमरी व मिडिल स्कूल के एचएम के बीच 120 टैबलेट वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति टैबलेट के द्वारा ऑनलाइन बनाई जाएगी। इससे विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बेहतर होगी।

Share This Article