दहिया गांव में सड़क और बिजली तार पर गिरा वृक्ष
डीएनबी भारत डेस्क

शुक्रवार की सुबह आई तेज आंधी तूफान पानी से प्रखंड क्षेत्र में व्यापक क्षति हुई ।कई जगहों पर दर्जनों पेड़ यत्र तत्र गिर गए। इससे भगवानपुर समसा पथ पर आवागमन पूर्णतया ठप हो गया। कई जगहों पर बिजली के तार टूट गया कई जगह बिजली के खंभे टूट गई।इससे बिजली सप्लाई भी ठप हो गई।
तेज आंधी के कारण भगवानपुर समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर दहिया गांव के समीप विशालकाय वृक्ष धारासाही हो गया।इससे सड़क पर आवागमन पूर्णतया ठप हो गया। इससे सड़क किनारे दर्जनों वाहनों का लाइन लगा रहा।
अपराह्न दो बजे गिरे वृक्ष को काट कर आवागमन चालू कराया गया।वृक्ष गिरने से 33 केवी का तार भी टूट गया।।इससे बिजली सप्लाई पूर्णतया ठप हो गया।संवाद प्रेषण तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सका है।बिजली बाधित रहने से उमस भरी गर्मी में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट