बछवाड़ा के झमटिया पुल के समीप असम के युवक ने हनुमान मंदिर के प्रतिमा पर किया पथराव, लोगो ने युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

आए दिन धार्मिक स्थलों एवं महापुरुषों के प्रतिमा का तोड़फोड़ या किसी विवादित वस्तुओं को फेंककर अपमानित करने और सामाजिक समरसता बिगाड़ने का जैसा चलन सा हो गया है। उपद्रवियों में पुलिस और कानून का खौफ जैसे समाप्त हो चुका है। इसी कड़ी में शुक्रवार की अहले सुबह मिथिलांचल की पवित्र स्थल झमटिया गंगा धाम घाट स्थित झमटिया पुल से लेकर मल्लिक ढाला तक राह चलते मुसाफिरों पर ईंट पत्थर बरसाने लगा लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक युवक पुल स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंच कर प्रतिमा पर पथराव करने लगा।

बछवाड़ा के झमटिया पुल के समीप असम के युवक ने हनुमान मंदिर के प्रतिमा पर किया पथराव, लोगो ने युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले 2लोगो ने युवक को रोकने का प्रयास किया लेकिन युवक एक नहीं माना। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को काफी मशक्कत के बाद पकड़ कर रस्सी बांधकर कुछ जानकारी लेनी चाहिए लेकिन युवक बंगाली भाषा में बोल रहा था जिसे वहां उपस्थित लोग समझ नहीं सके। उपस्थित लोगों में इस घटना को विभिन्न प्रकार की चर्चा हो रही है कोई इसे मानसिक विक्षिप्त बता रहा है तो कोई इसे सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाला उन्मादी बता रहा है।लोगो ने प्रशासन को सूचित किया।

बछवाड़ा के झमटिया पुल के समीप असम के युवक ने हनुमान मंदिर के प्रतिमा पर किया पथराव, लोगो ने युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले 3सूचना मिलने के लगभग आधा घंटा बाद पुलिस पहुंची और युवक को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली । उक्त युवक के जेब से आधार कार्ड,एटीएम कार्ड,एक मोबाइल एवं लगभग 4500 रुपए नगद बरामद किया गया है। उक्त आधार कार्ड के माध्यम से युवक की पहचान असम राज्य के उदालगुरी जिले अंतर्गत शुक्लाई अथरीखत विलेज नंबर एक निवासी नरेश दत्त के पुत्र निरंजन दत्त के रूप में  किया गया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक के परिजन को सूचित किया गया है उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Share This Article