भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के कविया गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के कविया गांव में गुरुवार की देर शाम करंट लगने से विवाहिता की मौत हो गई।इससे परिजनों में कोहराम मच गया।मृतका की पहचान कविया वार्ड संख्या 20 निवासी संतोष कुमार महतो की 28 वर्षीया पत्नी पुष्पा कुमारी के रूप में की गई।
बताया जाता है कि रात 9 बजे के करीब घर से डेरा पर जा रही थी।इसी दौरान बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गई।घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। मृतका को दो पुत्र प्रदोष कुमार, विकास कुमार और पुत्री लक्ष्मी कुमारी है।मासूम बच्चों पर मां का साया उठ गया।परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन बना है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट