150 गांवों की कनेक्टिविटी प्रभावित, कीचड़ भरी सड़क पर विरोध प्रदर्शन, ठेकेदार की लापरवाही से सड़क बदहाल, हादसों से त्रस्त लोगों का प्रदर्शन
डीएनबी भारत डेस्क

हरनौत बाजार से गोनांवा जाने वाली सड़क पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का काम दो साल से बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे 150 गांवों के लोग काफी परेशान हैं। खराब सड़क और कीचड़ से तंग आकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध करते हुए सड़क पर ही धान रोपनी कर दी।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में कीचड़ और पानी भरने से स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को भारी दिक्कत होती है, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर से महज 2 किलोमीटर दूर होने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा।
ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द काम पूरा करने और सीएम के हस्तक्षेप की मांग की। पुल निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर राम सुरेश राय ने कहा कि स्ट्रक्चर और बारिश से सर्विस लेन में आई दिक्कतों को ठीक कर जल्द काम तेज किया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क