नालदा: दो साल से अटका आरओबी, सड़क पर धान रोपकर ग्रामीणों का अनोखा विरोध

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

हरनौत बाजार से गोनांवा जाने वाली सड़क पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का काम दो साल से बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे 150 गांवों के लोग काफी परेशान हैं। खराब सड़क और कीचड़ से तंग आकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध करते हुए सड़क पर ही धान रोपनी कर दी।

नालदा: दो साल से अटका आरओबी, सड़क पर धान रोपकर ग्रामीणों का अनोखा विरोध 2ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में कीचड़ और पानी भरने से स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को भारी दिक्कत होती है, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर से महज 2 किलोमीटर दूर होने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा।

नालदा: दो साल से अटका आरओबी, सड़क पर धान रोपकर ग्रामीणों का अनोखा विरोध 3ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द काम पूरा करने और सीएम के हस्तक्षेप की मांग की। पुल निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर राम सुरेश राय ने कहा कि स्ट्रक्चर और बारिश से सर्विस लेन में आई दिक्कतों को ठीक कर जल्द काम तेज किया जाएगा।

Share This Article