मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक के कृष्ण स्कूल के पास की घटना, पुलिस जांच में जुटी
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक के कृष्ण स्कूल के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोग इधर- उधर भागने लगे।दरअसल जिस जगह पर युवक को गोली मारकर हत्या की गयी है वह सब्जी बाजार है।
युवक अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए निकला था सब्जी बाजार पहुंचते ही अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को सदर अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हसनपुर जितवारपुर निवासी राम नंदन राय के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला था।
वह बाजार पहुंचा ही था कि अपराधियों ने दनादन तीन गोली मार दी और कुछ देर के बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गयी। हत्या क्यों की गई और किसने इस वारदात को अंजाम दिया इसका पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि सदर डीएसपी ने बताया कि मृतक का विवाद कई लोगो से चल रहा था और कुछ दिनों पहले ही वह एक आपराधिक मामले में जमानत पर छूट कर बाहर आया था। जेल से आने के बाद उसकी बीच बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट