समस्तीपुर: दिनदहाड़े एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या, सब्जी खरीदने जा रहा था युवक 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक के कृष्ण स्कूल के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोग इधर- उधर भागने लगे।दरअसल जिस जगह पर युवक को गोली मारकर हत्या की गयी है वह सब्जी बाजार है। 

समस्तीपुर: दिनदहाड़े एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या, सब्जी खरीदने जा रहा था युवक  2युवक अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए निकला था सब्जी बाजार पहुंचते ही अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को सदर अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हसनपुर जितवारपुर निवासी राम नंदन राय के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला था। 

समस्तीपुर: दिनदहाड़े एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या, सब्जी खरीदने जा रहा था युवक  3वह बाजार पहुंचा ही था कि अपराधियों ने दनादन तीन गोली मार दी और कुछ देर के बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गयी। हत्या क्यों की गई और किसने इस वारदात को अंजाम दिया इसका पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि सदर डीएसपी ने बताया कि मृतक का विवाद कई लोगो से चल रहा था और कुछ दिनों पहले ही वह एक आपराधिक मामले में जमानत पर छूट कर बाहर आया था। जेल से आने के बाद उसकी बीच बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। 

समस्तीपुर: दिनदहाड़े एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या, सब्जी खरीदने जा रहा था युवक  4फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है। 

Share This Article