समस्तीपुर: रंगदारी नहीं देने पर घर के बाहर खड़ी दो बाइकों में लगाईं आग, 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में रंगदारी की मांग का मामला सामने आया है। आरोप है कि बुधवार देर रात करीब 11 बजे दो बदमाश बाइक पर सवार होकर जयशंकर झा के घर पहुंचे। उन्होंने घर के बाहर खड़ी दो बाइकों में आग लगा दी और 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि आग की लपटे देख कर जब घर के सदस्य शोर मचाकर बाहर निकले तब तक दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए ।

समस्तीपुर: रंगदारी नहीं देने पर घर के बाहर खड़ी दो बाइकों में लगाईं आग, 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग 2मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख वार्ड-31 का है। जली हुई बाइकों में एक सुपर स्प्लेंडर और एसपी साइन शामिल है। असीनपुर के शक्ति प्रभाकर पर बाइक में लगाने का आरोप है। पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी बेंगलुरु में आईसीआईसीआई बैंक में काम करती है। आरोपी शक्ति प्रभाकर पहले से ही सोशल मीडिया के जरिए उनकी बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर परेशान कर रहा है। विरोध करने पर आरोपी ने फर्जी फोटो वायरल करने की धमकी दी है।

समस्तीपुर: रंगदारी नहीं देने पर घर के बाहर खड़ी दो बाइकों में लगाईं आग, 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग 3साथ ही 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। पीड़ित ने एक महीना पहले मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के बाद बदमाशों ने यह वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने इसको लेकर थाने में आवेदन दिया है मुफस्सिल थाना प्रभारी अजीत प्रसाद सिंह का कहना है कि पीड़ित के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article