अर्धकुंभ मेले में कत्थक नृत्य राधा कृष्ण की लीला,भजन कीर्तन की भव्य प्रस्तुति से संगीतमय की धारा में बह रहा सिमरिया गंगा धाम

राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के द्वारा भजन, कीर्तन ,भाव नृत्य , राधा कृष्ण लीला, जट। जटिन की भव्य प्रस्तुति से कल्पवास मेला पूरी तरह से संगीतमय ही गया है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-राजकीय कल्पवास मेला सह अर्ध कुंभ 2023 सिमरिया धाम में आयोजित साधु संतों, कथा वाचकों, कवियों एवं साहित्यकारों का जमावड़ा से सिमरिया धाम में भक्ति रस की धारा बह रही है । श्रद्धालु भक्ति के अमृत रस में गोता लगाकर पुण्य के भागी हो रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से लगातार इस मेले पर नजर रखे हुए हैं वही गंगा तट पर महा आरती को लेकर हजारों की संख्या में भक्तगण श्रद्धालु महा आरती में शामिल हो रहे हैं। जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के द्वारा भजन, कीर्तन ,भाव नृत्य , राधा कृष्ण लीला, जट। जटिन की भव्य प्रस्तुति से कल्पवास मेला पूरी तरह से संगीतमय ही गया है,

Midlle News Content

लोक नृत्य एवं लोक संगीत देख एवं सुनकर लोग काफी आनंदित महसूस कर रहे हैं वही भजन संध्या के कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालु भाव विभोर एवं भक्ति भाव रस में पूरी रात डूबे रहते हैं वहीं मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय बीहट के कलाकारों के द्वारा लोक नृत्य, राधा कृष्ण की लीला, जट जटिन एवं भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोग गदगद हो गए,

जिसमें लोक गायिका एवं कथक नृत्यांगना निशु कुमारी, रुपाली कुमारी, कशिश कुमारी ,जिज्ञासा कुमारी, अनुराधा कुमारी, अंकिता कुमारी, ज्योति कुमारी ,रंजीत कुमार , अमन कुमार ,सचिन कुमार,एवं नीतीश कुमार ने बिहार शिक्षा परियोजना के मीडिया कोऑर्डिनेटर सह अभिनेता रंगकर्मी राम सुंदरम गांधी एवं संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार पासवान के नेतृत्व में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया वही इंडियन चॉइस म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने गजल एवं भजन की भव्य प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

जिसमें निर्भय भारद्वाज ,रोहित भारद्वाज ,हरि ओम, शिवम आनंद, श्री राम कुमार ,प्रेम प्रकाश एवं कुमारी आर्या की प्रस्तुति को लोगों ने काफी सराहना किया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -