प्रभारी मंत्री सह जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे पावापुरी, जल मंदिर में की पूजा अर्चना, दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव 2024 का किया उद्घाटन
साथ में सांसद मंत्री श्रवण कुमार रहे मौजूद
डीएनबी भारत डेस्क
संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भगवान महावीर के संदेश और आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। मंत्री विजय कुमार चौधरी आज नालंदा के पावापुरी में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2550 वां निर्माण महोत्सव के अवसर पर पावापुरी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर के आदर्श को लागू करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर मदिरा पान से परहेज करने की बात किया करते थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को लागू किया। उन्होंने कहा कि नालंदा सभी धर्म का तीर्थ स्थल है। नालंदा प्राचीन काल से अध्यात्म और ज्ञान की धरती रही है।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भगवान महावीर के शांति और अहिंसा को पूरे दुनिया में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश का पहला राज्य है बिहार जहां सर्वाधिक पर्यटक आते हैं। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों का स्टॉल लगाया गया है। कार्यक्रम में सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक के डॉक्टर जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर नालंदा के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर सहित जैन श्रद्धालु मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क