पेरिस ओलंपिक में भारत को दुसरा ब्रांज मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग मिक्स्ड में मिली सफलता

DNB Bharat

मनु भाकर एवं सरबजोत सिर्फ की जोड़ी को मिली सफलता

डीएनबी भारत डेस्क 

भारत को पेरिस ओलंपिक में दुसरा ब्रांज मेडल मिला है। यह।सफलता भारत को 10 मीटर मिक्स्ड एयर पिस्टल शूटिंग में मिली है।  इस तरह भारत ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल मिला दोनों मेडल पिस्टल एयर शूटिंग से आया है।

मनु भाकर एवं सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में पाई है सफलता। इसी के साथ एक ओलंपिक में दुसरा पदक जीतकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी ने दोनों खिलाड़ी को बधाई दी। दोनों खिलाड़ी हरियाणा हैं। भारत की जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराया।

TAGGED:
Share This Article