बेगूसराय में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने तीन लोगों को कुचला, तीनो गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुप्ता लखमीनिया बांध स्थित पानगांछी के पास की है। बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति बांध किनारे पैदल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाईवे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।घायलों को स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बेगूसराय में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने तीन लोगों को कुचला, तीनो गंभीर रूप से घायल 2घायल व्यक्तियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले गंगा शाह, नवीन शाह और चमरू दास के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि इस इलाके में लगातार बालू माफियाओं का आतंक है।अवैध तरीके से सफेद बालू को ट्रैक्टर और हाईवा ट्रकों पर लादकर बांध के रास्ते खुलेआम ढोया जा रहा है।इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन हादसों को अंजाम दे रहे हैं। 

बेगूसराय में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने तीन लोगों को कुचला, तीनो गंभीर रूप से घायल 3स्थानीय लोगों का कहना है कि बांध पर से जबरन भारी वाहनों को चलाया जाता है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ट्रक की तलाश की जा रही है। वहीं लगातार हो रहे हादसों के बाद प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article