तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दो घायल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने दो साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों साइकिल सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक स्थित एनएच 31 के पास की है। बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार था और तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चला कर जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से एक साइकिल पर दो सवार युवक आ रहा था।

- Sponsored Ads-

मोटरसाइकिल सवार युवक ने साइकल में सीधे जबरदस्त टक्कर मार दिया। साइकिल पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन-फानन में दोनों को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां इलाजरत है। बताया जाता है कि कानपुर के रहने वाले लालू कुमार एवं सुधीर कुमार दोनों साइकिल पर सवार होकर फेरी करने जा रहा था उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article