तेज हवा और बारिश से घर गिरने के कारण एक महिला दबकर हुई बुरी तरह से घायल

DNB Bharat Desk

14 अगस्त बुधवार को अहले सुबह से वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा के साथ मुस्लाधार बारिश हों रही थी। इसी दौरान वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं,10 के निवासी धनराज सिंह की 40 वर्षीय पत्नी रंजन देवी ईंट और ऐलवेस्टर से निर्मित घर में खाना बना रही थी।की एका एक घर गिरपरा जीससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

- Sponsored Ads-

चिख पुकार सुन जब आस पास के लोग आए तो बरी मुश्किल से उक्त महिला को निकालने में कामयाब हो सके। बदहोशी कि हालत में परीजनों समेत ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है।

तेज हवा और बारिश से घर गिरने के कारण एक महिला दबकर हुई बुरी तरह से घायल 2इस संबंध में परीजनों ने बताया कि तीन चार दिनों से रुक रुक कर हो रही वारीस से जमीन गिला हो गया था। बुधवार को तेज हवा के साथ मुशलाधार वारीस भी हो रही थी। इसी दौरान खाना बनाने के क्रम में घर महिला के धर पर ही गिर गई। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है।जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

Share This Article