डीएनबी भारत डेस्क
14 अगस्त बुधवार को अहले सुबह से वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा के साथ मुस्लाधार बारिश हों रही थी। इसी दौरान वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं,10 के निवासी धनराज सिंह की 40 वर्षीय पत्नी रंजन देवी ईंट और ऐलवेस्टर से निर्मित घर में खाना बना रही थी।की एका एक घर गिरपरा जीससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

चिख पुकार सुन जब आस पास के लोग आए तो बरी मुश्किल से उक्त महिला को निकालने में कामयाब हो सके। बदहोशी कि हालत में परीजनों समेत ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है।
इस संबंध में परीजनों ने बताया कि तीन चार दिनों से रुक रुक कर हो रही वारीस से जमीन गिला हो गया था। बुधवार को तेज हवा के साथ मुशलाधार वारीस भी हो रही थी। इसी दौरान खाना बनाने के क्रम में घर महिला के धर पर ही गिर गई। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है।जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट