बछवाड़ा में ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर बलिया-सियालदह ट्रेन की चपेट में आने से करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर पूरे स्टेशन परिसर में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में देखने वाले यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी।

- Sponsored Ads-

मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रूदौली पंचायत के रूदौली गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी स्व राम जी साह का लगभग 50 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र साह के रूप में की गयी। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 13106 बलिया-सियालदह डाउन एक्सप्रेस ट्रेन बछवाड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 के बीच करीब दो बजकर दस मिनट पर बछवाड़ा जंक्शन से ठहराव नहीं रहने के कारण गुजर रही थी।

मृतक चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगा, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चला गया। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। यात्रियों ने घटना की सूचना रेल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी लेकिन स्टेशन पर सफाई कर्मी मौजूद नहीं रहने के कारण करीब दो घंटे तक शव रेलवे ट्रेक पर ही परा रहा।

पुलिस ने करीब दो घंटे के बाद मृत व्यक्ति के शव को ट्रेक से हटाया गया। जिसके बाद रेलवे लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। वही ट्रेन से कटकर मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया। परिजन रेल थाना पहुंचकर शव का शिनाख्त की। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति पटना में रहकर मजदूरी का काम करता था। जीआरपी प्रभारी उमेश गुप्ता ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया।

Share This Article