घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर मिर्जापुर चौक के निकट की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर मिर्जापुर चौक के निकट बाइक व ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत के बाद दोनों गांव में मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। एक मृतक खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव निवासी नरेश महतो का लगभग 20 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार की गर्भवती पत्नी विनीता व माता-पिता इकलौते बेटे की मौत से सन्न हैं।
रविरंजन अपने घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत ने बूढ़े माता-पिता से बुढ़ापे की लाठी छीन ली है। वहीं उसी दुर्घटना में दूसरा मृतक समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के काले चन्द्र पुर गांव निवासी रामसागर महतो के लगभग 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार था। रविरंजन व चंदन दोनों आपस में साला-बहनोई के रिश्ते मेंं थे।
दोनों एक बाइक पर सवार होकर छौङाही प्रखंड के अमारी गांव अपने संबंधी के यहां जा रहे थे। रविरंजन के पिता की लिखित शिकायत पर थाना में ट्रक द्वारा तेज रफ्तार से ठोकर मारकर मौत की नींद सुलाने का मामला दर्ज किया गया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट