“अब 100 नहीं 125 दिन के रोजगार की गारंटी: कुलपति डॉ. पी.एस. पांडेय ने ‘जी राम जी’ योजना के फायदों को गिनाया”
किसान दिवस पर डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय में समारोह का हुआ आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर/पुसा-डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में किसान दिवस एवं मशरूम दिवस के अवसर पर एक वृहत समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बोलते हुए कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने सभी लोगों को किसान दिवस और मशरूम दिवस की शुभकामनाएं दी और भारत सरकार के विकसित भारत जी राम जी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना किसानों को सौ दिनों के बदले 125 दिन के रोजगार की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि पहले की योजना में मजदूरी मिलने में भी अक्सर देर हो जाती थी। लेकिन जी राम जी योजना में मजदूरी सात से पंद्रह दिन के अंदर सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में मजदूरी का पैसा जमा हो जायेगा। उन्होंने भीषण ठंड में भी बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति देखकर कहा कि यदि लोगों का उत्साह इसी तरह रहा तो देश 2047 से पहले ही विकसित हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए सम्मान का विषय है कि इस अवसर पर देश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि राज्यमंत्री श्री भगीरथ चौधरी जी भी आन लाईन माध्यम से किसानों को संबोधित कर रहे हैं। कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देश भर के किसानों को किसान दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी और चौधरी चरण सिंह के जीवन वृत्त के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना से देश भर के किसानों और मजदूरों को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना से अब गांव स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो सकेगा जिससे गांव की आर्थिक समृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बुआई और कटाई के समय राज्य सरकार के सहयोग से गैप रखा जायेगा ताकि खेती किसानी के कार्यो के लिए मजदूरों की कमी नहीं हो। मजदूरों को समयबद्ध तरीके से आनलाइन माध्यम से भुगतान की भी व्यवस्था की गई है। कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में किसी तरह की धांधली न हो इसलिए इसके मानीटरिंग को भी सख्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा डा रत्नेश झा ने किसान दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं की जानकारी दी। मशरूम वैज्ञानिक डॉ दयाराम ने मशरूम दिवस को लेकर विस्तार से बताया । प्राध्यापक डॉ रितंभरा सिंह ने जी राम जी योजना की जानकारी दी और कहा कि इस कार्यक्रम से अब योजनाबद्ध तरीके से गांवों में विकास हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान मंच सौरभ तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ देवेश पंत ने किया।
इस समारोह में पांच सौ से अधिक किसान जुटे थे। कार्यक्रम के दौरान डीन बेसिक साइंस डा अमरेश चंद्रा , डीन कम्युनिटी साइंस डा उषा सिंह, डीन इंजीनियरिंग डॉ राम सुरेश वर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेश मणि शर्मा , डॉ रामबाबू प्रसाद, डॉ संजीव कुमार, डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
