कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मिला विशेष सम्मान.
डीएनबी भारत डेस्क

राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में आज भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 68वीं बैंच के 12 प्रशिक्षु डीएसपी अधिकारियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया।
समारोह में अकादमी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों ने नव-डीएसपी अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध पर नियंत्रण और जनता की सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को विशेष सम्मान और पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्रशिक्षुओं ने दीक्षांत समारोह में ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ ली।
अकादमी के अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने नव-डीएसपी अधिकारियों को हमेशा अनुशासन, सत्यनिष्ठा और जनहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी।
राजगीर में आयोजित यह समारोह पूरे गौरव और गरिमा के साथ संपन्न हुआ, जो बिहार पुलिस की नई पीढ़ी की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का प्रतीक बना।
डीएनबी भारत डेस्क