डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवशक्ति ज्योति नगर सहिलोरी में कांग्रेस पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा स्तरीय सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने एवं जीत के संकल्प को दोहराते हुए पूर्व की बैठक में पारित हुए कार्य का समीक्षा किया गया।

उक्त बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य व्यापी चल रहे हर घर अधिकार कार्यक्रम के तहत आमलोगों के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए जा रहे गारंटी योजना में प्रमुख बिहार के प्रत्येक महिलाओं को माई बहिन मान योजना के तहत हर महीने पच्चीस सौ रुपए,विधवा, वृद्ध एवं दिव्यांगजन पेंशन के तहत प्रति माह पन्द्रह सौ से पच्चीस सौ रुपए, आठवीं से बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को फ्री में टेबलेट एवं कम्प्यूटर,भूमिहीन सभी परिवारों को पक्का मकान बनाने हेतु पांच डिसमिल जमीन,

प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट फ्री बिजली,सभी गरीब परिवारों को उधोग के लिए दो लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ ही प्रत्येक परिवार को पच्चीस लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सहित इंडिया गठबंधन के अन्य प्रमुख योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने एवं बूथ स्तर तक सघन जनसंपर्क अभियान जारी रखने का आह्वान किए तथा अतिशीघ्र पंचायत स्तरीय बैठक करने का निर्देश दिए।
उक्त बैठक में मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, बछवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, श्याम नंदन महतो, रामकुमार चौधरी,मो युनीश, इन्द्रदेव राय, राजीव पोद्दार, उमेश चौरसिया, गणेश दास,अजय सिंह, पूर्व मुखिया सीताराम यादव, पूर्व मुखिया रामबाबू तांती,राम प्रकाश साह,जय प्रकाश सिंह, रविन्द्र सहनी, रामचंद्र साह, हरदेव पासवान,रामकुमार पासवान, पूर्व मुखिया रामाशीष सहनी, पूर्व मुखिया राम चन्द्र तांती, राम कल्याण महतो,मनमोहन तांती,कुंदन साह,दीपक राम,प्रिंस पासवान, रामनारायण महतो सहित सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट