बीजेपी विधायक डॉ सुनील का बांग्लादेश मुद्दे पर विपक्ष पर तीखा हमला कहा बांग्लादेश पर भारत कभी भी करेगा कार्रवाई.विपक्ष पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती बिहार शरीफ स्थित भाजपा कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा विधायक सह पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील और जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में डॉ. सुनील ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में देश के नवनिर्माण की मजबूत नींव रखी। उनके अंत्योदय के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में विकास के कार्यों को गति दे रहे हैं, जिसका उदाहरण मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर डॉ. सुनील ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले ऐसे मामलों पर हमेशा चुप ही रहते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और बांग्लादेश के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बातचीत भी की गई है। भारत सरकार इस मामले में चुप नहीं बैठेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर दो बार बांग्लादेश के राजदूत को तलब भी किया है. निश्चित तौर पर बांग्लादेश के ऊपर भारत कार्रवाई जरूर करेगी.
डीएनबी भारत डेस्क